कभी बाथरूम में तो कभी हील्स में, तो कभी न्यूड होकर भी वर्कआउट करती है ये हसीना
माइलीन अपनी बेटी तो कभी अपने प्रेमी संग वर्कआउट करती नजर आती हैं.
माइलीन ने ना सिर्फ बाथरूम बल्कि घर के कई ऐसे कोने हैं जहां उन्होंने वर्कआउट करते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं.
ये अपने स्टूडियो में भी वक्त मिलते ही वर्कआउट करना शुरू कर देती हैं.
ब्रिटीश सिंगर और मॉडल माइलीन क्लास आजकल अपने लक्जरी घर के कारण खूब चर्चा में है.
माइलीन फिटनेस के लिए बेहद जुनूनी हैं. इसी के चलते वे हर जगह योगा और वर्कआउट करने के लिए मशहूर हैं.
उन्होंने साइक्लिंग एक्सरसाइज मशीन पर बिकनी में हाई हील्स पहनी हुई हैं.
माइलीन को हाई हील्स में योगा करने में भी कोई परेशानी नहीं है.
फोटोः इंस्टाग्राम
माइलीन क्लास का लंदन में 3 मिलियन डॉलर का मेंशन हैं जो कि बहुत ही शानदार है.
माइलीन क्लास के मेंशन का बाथरूम इतना बड़ा हैं कि वे अक्सर वहां योगा करते हुए तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
इतना ही नहीं, वे न्यूड होकर भी वर्कआउट करती हैं. इन्होंने अपनी कई न्यूड तस्वीरें वर्कआउट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.