मौत के बाद भी रुपहले पर्दे पर दिखे ये फिल्मी सितारे
अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के जरीए मशहूर हुई एक्ट्रेस मधु बाला 36 साल की उम्र में 1969 में निधन हो गया था. उनकी मौत के 2 साल बाद फिल्म 'जलवा' रिलीज हुई जिसमें उन्होंने सुनील दत्त के साथ काम किया था.
बीते जमाने की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी की मौत 39 साल की उम्र 1972 में हुई. मीना की फिल्म 'गोमती के किनारे' उसी साल उनके निधन के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई.
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओम पुरी इस दुनिया में नहीं रहे. ओम पुरी अपने निधन से पहले सलमान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाईट' में काम कर रहे थे. फिल्म निर्देशक कबीर खान ने कहा कि फिल्म तय समय पर ही रिलीज होगी. ओम के अलावा पहले भी ऐसे बॉलीवुड स्टार्स रहे हैं जो अपनी फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इस दुनिया में नहीं रहे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में जिनका अपनी फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही निधन हो गया.
गब्बर सिंह के नाम से मशहूर एक्टर अमजद खान की फिल्म 'आतंक' उनकी मौत के 4 साल बाद रिलीज हुई. (All Picture Credit- wikipedia)
अपने एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले अमरीश पुरी की 'कच्ची' सड़क उनकी मौत के एक साल बाद रिलीज हुई.
बीते जमाने के मशहूर अभिनेता शम्मी कपूर की मौत 80 साल की उम्र में 2011 में हुई. उनकी लास्ट फिल्म 'रॉकस्टार' उनकी मौत के 6 महीने के बाद रिलीज हुई.
हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता संजीव कुमार की मौत 1985 में हुई. उनकी फिल्म 'प्रोफेसर की पड़ोसन' उनके निधन के 8 साल बाद रिलीज हुई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटील की मौत 31 साल की उम्र में 1986 में हुई. उनकी फिल्म 'गलियों का बादशाह' 1989 में उनके निधन के तीन साल बाद रिलीज हुई.