Inside Pics: टीम इंडिया के टॉप स्पिनर अश्विन का घर है इतना शानदार, देखिए अनदेखी तस्वीरें
टीम इंडिया के टॉप स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा पूरा किया है. आर अश्विन टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार करते हैं. लेकिन आज बात अश्विन के क्रिकेट केरियर के साथ-साथ उनके घर की भी होगी. देखिए अश्विन के घर की इनसाइड तस्वीरें. (तस्वीरें- Instagram)
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी आर अश्विन मद्रासी हैं. वह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रहते हैं. (तस्वीरें- Instagram)
आर अश्विन की पत्नी पृथी काफी स्टाइलिश हैं. हाल ही में उन्होंने आर अश्विन के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे लोगों को ट्वीट कर जवाब दिया था. (तस्वीरें- Instagram)
क्रिकेट की पिच पर समय बिताने के साथ-साथ अश्विन को अपने परिवार के साथ भी समय बिताना काफी पसंद है. (तस्वीरें- Instagram)
पृथी ने मजाकिया ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ''पति सबको ट्रोल कर रहे हैं.'' (तस्वीरें- Instagram)
आर अश्विन की दोनों बेटियों की उम्र में एक साल का अंतर है, लेकिन दोनों देखने में जुड़वां लगती हैं. (तस्वीरें- Instagram)
आर अश्विन के घर एक मिनी जिम भी है, जहां से वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं (तस्वीरें- Instagram)
अश्विन और उनकी अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. (तस्वीरें- Instagram)
आर अश्विन को नए-नए जूते पहनने के काफी शौकीन हैं. (तस्वीरें- Instagram)
आर अश्विन विदेश में खेली जानी वाली सीरीज के दौरान भी ज्यादातर अपने परिवार को साथ रखते हैं.
आर अश्विन के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा पत्नी पृथी और दो बेटियां हैं. (तस्वीरें- Instagram)