परिवार की खुशियों की चाबी है टर्म इंश्योरेंस, लेकिन इन बातों का रखें ख्याल
बताते चलें, टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर परिवार के लिए ये आय का सबसे बड़ा साधन होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपको जानकर हैरानी होगी टर्म इंश्योरेंस में प्योर टर्म सबसे सस्ता और बेहतर होता है. हालांकि इसमें इंवेस्टमेंट कंपोनेट नहीं होगा लेकिन आप सालाना 8-10 हजार रूपए देकर 1 करोड़ तक का कवर ले सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
टर्म इंश्योरेंस का फायदा तभी ज्यादा होता है जब आप 60 या इससे अधिक उम्र तक का लें. टर्म इंश्योरेंस लेते समय बच्चों की पढ़ाई, घर का लोन, शादी और रिटायमेंट इत्यादि बातों का भी ध्यान रखें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
देश की बड़ी बीमा कंपनियों की अलग-अलग टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है. आप उन्हें ऑनलाइन कंपेयर करके अपनी सुविधानुसार बेहतर और सस्ता टर्म इंश्योरेंस ले सकते हैं. आपको कहीं भी निवेश से पहले टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
30 साल की उम्र में 10 लाख के कवर के लिए आपको हर माह मात्र 900 रूपए का प्रीमियम देना होगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लोग टर्म इंश्योअरेंस इसीलिए नहीं लेते क्योंकि ये महंगा होता है लेकिन क्या आप जानते हैं आप ऑनलाइन कई तरह के टर्म इंश्योमरेंस कंपेयर करके सस्ता और अच्छा टर्म इंश्योरेंस ले सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
टर्म इंश्योरेंस एक ऐसी सुविधा है जो आपके ना होने पर आपके परिवार को आर्थिक सहायता देता है और उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करता है. ये आपके परिवार की वित्तीय जरूरतों को उस समय पूरा करता है जब आप अपने परिवार को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके होते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आज हम आपको बता रहे हैं दरअसल, टर्म इंश्योरेंस हैं क्या और इसे लेते समय क्या सावधानियां बरतें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यदि आप घर में इकलौते कमाने वाले हैं तो आपको सबसे पहले टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए. टर्म इंश्योरेंस में बेशक कोई रिटर्न नहीं है लेकिन यदि आपके साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो आपके परिवार को इसके करोड़ों रूपए मिलते हैं. आप इस बात को पढ़कर घबराएं नहीं लेकिन अपने परिवार के सुखी जीवन के लिए एक बार इस बारे में जरूर सोंचें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आमतौर पर कोई रिटर्न ना मिलने के कारण लोग टर्म इंश्योरेंस नहीं लेते. उन्हें लगता है कि रूपया बर्बाद जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं लोगों की यही सबसे बड़ी गलत सोच है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आप अपने परिवार से प्यार करते हैं? क्या आप चाहते हैं कि उनका भविष्य सुरक्षित रहे? अगर हां, तो आपको टर्म इंश्योरेंस के बारे में सोचना चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.