Shahrukh Khan से लेकर Aamir Khan तक, इन मुस्लिम एक्टर्स ने की हिंदू लड़कियों से शादी
इमरान खान: आमिर खान के भांजे इमरान ने भी हिंदू अवंतिका मलिक से शादी की है. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम इमारा है. इमरान-अवंतिका के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं और दोनों तकरीबन डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं.
बॉलीवुड सेलेब्स प्यार और मोहब्बत में धर्म को बाधा नहीं मानते. यही वजह है कि कई मुस्लिम सेलेब्स ने हिंदू धर्म में शादी रचाई. आइए जानते हैं कौन से हैं ये सेलेब्स...
सैफ अली खान: मुस्लिम सैफ ने भी हिंदू धर्म में शादी की. उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह थीं जिनसे तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर को अपना हमसफर बनाया जो कि सिंधी, पंजाबी मूल की हैं.
आमिर खान: आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जो कि हिंदू थीं. उन्होंने रीना से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी भी हिंदू किरण राव से की. दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है.
शाहरुख खान: शाहरुख ने 1991 में पंजाबी गौरी छिब्बर से शादी की थी. दोनों की शादी में अलग-अलग धर्मों के होने की वजह से काफी मुश्किलें आई थीं. हिंदू गौरी के घरवालों को शाहरुख के मुस्लिम होने पर नाराजगी थी. दोनों ने कई सालों तक घरवालों को मनाया और फिर उसके बाद इनकी शादी सम्भव हो पाई.
सोहेल खान: सलमान खान के भाई सोहेल ने सीमा सचदेव से शादी की. सोहेल मुस्लिम और सीमा हिंदू हैं. ऐसे में इनकी शादी भी परिवार वालों को मंजूर नहीं थी जिसके कारण इन्हें भागकर शादी करनी पड़ी थी.हालांकि, बाद में इनके घरवालों ने रिश्ता ने कुबूल रख लिया.
अरबाज खान: सोहेल के भाई अरबाज ने भी मलाइका अरोड़ा से शादी की. मलाइका पंजाबी हैं हालांकि दोनों का रिश्ता टिक नहीं सका और इनका तलाक हो गया.