लड़कियों से संबंध बनाने के बाद अब इस हीरो ने करवा लिया अपना जेंडर चेंज़, हो गई है बहुत बिंदास
एबीपी न्यूज़ | 07 Jul 2018 05:25 PM (IST)
1
बताते चलें, टेडी के कई लड़कियों के साथ रिश्ता रह चुके हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
2
टेडी ने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रांसजेंडर के बाद की कई तस्वीरें शेयर की हुई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
3
29 वर्षीय गाइगर ने बीते अक्टूबर में ऐलान किया था कि उन्हें अपना लिंग परिवर्तित करा लिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
4
उन्होंने कहा कि क्योंकि अब मैं सब चीजों के बारे में बात करने को तैयार हूं, लोग मेरे साथ और अधिक खुल गए हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
5
गाइगर ने बताया कि मैं अब अधिक बिंदास महसूस कर रही हूं. फोटोः इंस्टाग्राम
6
अमेरिकी संगीतकार टेडी गाइगर का कहना है कि वह जेंडर चेंज कराने के बाद किसी भी मुद्दे पर बात करने की इच्छुक हैं. फोटोः इंस्टाग्राम