मुंबई: टाइगर की आने वाली फिल्म की हिरोइन को सोसाइटी ने घर से बाहर निकाला!
बेहद लिबरल माने जाने वाले कॉस्मोपॉलिटन शहर मुंबई से हैरत में डालने वाली एक ख़बर सामने आई है. फिल्मों हिरोपंती के अदाकार टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म का नाम मुन्ना माइकल है. इसी फिल्म ने निधी अग्रवाल नाम की अदाकारा अपना डेब्यू कर रही हैं. बताया जा रहा है कि निधी को मुंबई में उनके घर से बाहर कर दिया गया है.
मुंबई जैसे शहर की ऐसे मामलों को लेकर एक अलग पहचान रही है, जहां किसी को किसी ख़ास वजह से भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ता. लेकिन वहां से आ रही ये ख़बर कुछ और ही सूरते हाल बयां करती है. संभव है कि मुंबई नाम के इस सिक्के का भी एक और पहलू हो!
ये मुंबई की ही नहीं बल्कि पूरा भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों की भी तस्वीर है. हर समाज का ये हाल कि वो मैरिटल स्टेटस, जाति, धर्म, जेंडर, कास्ट और ऐसी तमाम पहचानों के आधार पर भेदभाव करता है.
निधी अपने एक दोस्त की साथ रह रही थीं. मिड डे से हुई एक बातचीत में उन्होंने बताया कि सोसाइटी वालों को सिंगल लड़की के वहां रहने से दिक्कत थी. इसी से जुड़ी एक और जानकारी आई है कि मुंबई की कई और सोसाइटीज़ ने फिल्म में काम करने वालों को घर नहीं देने का फैसला लिया है.
मायानगरी और सपनों के शहर जैसे नामों से नवाज़े गए इस शहर से आई ये ख़बर इसलिए भी हैरत में डालती है क्योंकि इस शहर को पीपल फ्रेंडली यानि लोगों के लिए बेहद आसान और अच्छा शहर माना जाता है.
मुंबई के बांद्रा में रहने वाली निधी को ये कहकर बाहर निकाल दिया गया कि वे सिंगल यानी अकेली लड़की हैं. वहीं उनकी सोसाइटी को इस बात से भी दिक्कत थी कि निधी फिल्मों में काम करती है.