आरपीएफ के दो जवानों की बहादुरी से बची मां-बेटी की जान, देखें तस्वीरें
मुंबई रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने बहादुरी की शानदार मिसाल पेश करते हुए एक मां-बेटी की जान बचाई. मुंबई लोकल में न जानें कितने लोग अपना जान गवां देते हैं, लेकिन आरपीएफ के जवानों की सूझ-बूझ और बहादुरी ने इन मां-बेटी को एक नई लाइफ दे दी.
इन जवानों ने अपनी जान पर खेलकर इस मां-बेटी की जान बचाई. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.(All Picture- CCTV)
उसी समय घटना को देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने अफरा तफरी मचा दी. आरपीएफ के दो बहादुर जवान उस समय मौके पर मौजूद थे.
जैसे ही ये दोनों ट्रेन पर चढ़ने लगी, तभी ट्रेन ने तेज रफ्तार पकड़ ली. ट्रेन के रफ्तार पकड़ते ही दोनों में से एक का पैर फिसल गया और वो प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रेन के नीचे जाने लगी.
दरअसल 18 दिसंबर की शाम को ये मां-बेटी लोकल ट्रेन के जरिए घर जानें के लिए स्टेशन पर पहुंची.