'चुनावी दंगल' में उतरीं मुलायम की 'छोटी बहू'
आपको बता दें कि अपर्णा यादव गाने का शौक रखती हैं और वो एक प्रशिक्षित गायिका हैं. फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीरों में उन्हें समारोह में गाना गाते हुए देखा गया है.
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने आज 37 कैंडिडेट्स की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव का नाम भी शामिल हैं. अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. आगे की स्लाइड्स में जानें अपर्णा यादव से जुड़ी कुछ खास जानकारियां...!
अपर्णा यादव को अक्सर समाज सेवा के काम करते हुए देखा जाता है. अपर्णा अपना खुद का एनजीओ भी है.
लखनऊ कैंट से अपर्णा का मुकाबला हाल ही में काग्रेंस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं रीता बहुगुणा जोशी से होगा. (All Pictures Credit- Facebook)
अपर्णा मोदी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के कारण भी चर्चा में रही हैं.
अपर्णा को अक्सर बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया है.