मुबारकां के संगीत समारोह के दौरान फिल्म के सितारों ने की जमकर मस्ती
देखें इस दौरान की चंद और तस्वीरें
तस्वीरों से साफ है कि फिल्म के सितारों ने इस दौरान जमकर मस्ती की.
फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि जुड़वा भाई अपने प्यार को पाने के लिए अपने चाचा की मदद मांगते हैं और इसी प्लॉट पर कहानी आगे बढ़ती है.
अगर उनकी बनाई फिल्मों की फेहरिस्त पर नज़र डालें तो उम्मीद तो यही की जा सकती है कि फिल्म लोगों को काफी गुदगुदाएगी.
बताते चलें कि फिल्म के डायरेक्टर अनीस ने नो एंट्री, सिंह इज़ किंग और वेलकम जैसी फिल्में बनाई है.
28 जुलाई को रिलीज़ हो रही फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी है और इसका संगीत अम्माल मलिक, ऋषि रिच और अमर ने मिलकर दिया है.
ये तस्वीरें फिल्म के संगीत सेरेमनी के दौरान ली गईं. इस दौरान ये सभी के सभी सितारे वहां मौजूद थे.
तस्वीरों में आप आने वाली बॉलीवुड फिल्म मुबारकां के कास्ट को देख सकते हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डीक्रूज़ और अथिया शेट्टी जैसे अदाकार काम कर रहे हैं.