मध्यप्रदेश पुलिस का अनोखा सेल्फी अभियान: टी आई मेरा भाई
टीआई एमएस चौहान ने गर्ल्स कालेज पहुंचकर छात्राओं से अपील की कि अपने व्हाट्सप्प की डीपी पर उनके साथ फोटो लगाएं और मैसेज बॉक्स में लिखें कि 'टीआई हमारा भाई'' फिर किसी की हिम्मत नहीं है कि कोई आपको परेशान करे. कई छात्रओं ने टीआई के साथ सेल्फी लेकर तुरंत ही व्हाट्सप्प की डीपी भी बनाई. टीआई महेंद्र सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई, टीआई अपना भाई मुहिम सोशल मीडिया पर दिन भर छाई रही. शहर के प्रबुद्धजनों ने पुलिस की पहल को सराहा और सोशल मीडिया पर अपील की कि छात्राओं की हिफाजत के लिए इस मुहिम को आगे बढ़ाएं. कॉलेज और स्कूल की छात्राओं को यदि कोई परेशान करता है तो वे बिना किसी संकोच के फोन लगाएं उन्हें मदद मिलेगी.
एसपी एपी सिंह के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन मजनू की तर्ज पर ही टीआई अपना भाई मुहिम शुरू हुई है इसके तहत टीआई ने अपना मोबाइल नंबर छात्राओं को दिया साथ ही छात्राओं ने इस दौरान टीआई के साथ सेल्फी लेकर उसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाई है. जिससे अब जब भी कोई किसी भी छात्रा की डीपी देखेगा तो टीआई के साथ फोटो देखकर छात्रा के मोबाइल पर मेसेज या अनावश्यक कॉल की समस्या को दूर किया जा सकेगा.
ऑपरेशन मजनू की तरह ही टीआई मेरा भाई मुहिम भी शुरू की गई है जिसके अन्तर्गत अब कॉलेज और स्कूल के बाहर दिखने वाले मनचलो पर पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस की इस पहल से कालेज प्रबंधन भी खुश है की अब छात्राओं के साथ होने वाली समस्याएं दूर हो सकेंगी. होमसाइंस कॉलेज की सवा तीन हज़ार छात्राओं के व्हाट्सप्प डीपी पर थाना प्रभारी का फोटो लग गया है. छात्राओ का व्हाट्सप्प स्टेट्स भी टीआई मेरा भाई हो गया है. दरअसल कॉलेज की छात्राएं मनचलो से परेशान थी . कॉलेज के आसपास छेड़छाड़ और लड़कियो को व्हाट्सप्प पर अश्लील मेसेज की वारदात को रोखने के लिए पुलिस ने टीआई मेरा भाई योजना शुरू की. थाना प्रभारी रोज कॉलेज जा रहे हैं और छात्राओं के साथ सेल्फ़ी लेकर उनके व्हाट्सप्प पर डलवा रहे हैं. इससे टीआई और छात्राओं के बीच भाई बहन का रिश्ता बन गया और बहन के एक फोन पर मजनुओं की शामत आने लगी है.
गर्ल्स कालेज के सामने मजनुओं की बढ़ती भीड़ और छात्राओं से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद होशंगाबाद पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया है जिसमे अब पुलिस न केवल छात्राओं को छेड़खानी से बचाएगी बल्कि पुलिस की छवि को भी सुधारा जायेगा. होशंगाबाद पुलिस द्वारा शुरू किये गए इस प्रयोग को ''टीआई मेरा भाई'' नाम दिया गया है जहां गर्ल्स कालेज की छात्राएं कोतवाली टीआई के साथ सुरक्षा की सेल्फी ले रही हैं.