ये हैं वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 10 टीमें
छठे नंबर पर इस रिकार्ड में शामिल है ऑस्ट्रेलिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार वाले मैच से ही जुड़ा है उसका ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन. सीरीज के निर्णायक मुकाबले में कंगारु टीम ने पहले खेलते हुए 434 का विशाल स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान रिकी पोटिंग ने 164 रन बनाए थे.
इंग्लैंड से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. श्रीलंका ने 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ 443 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. श्रीलंका की तरफ से सनथ जयसूर्या और दिलशान ने शतक जड़े थे.
बड़े स्कोर बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीकी टीम का कोई जवाब नहीं है. 418 रन बनाकर यह टीम सातवें नंबर पर भी विराजमान है. जिंम्बावे के खिलाफ बाउचर के शतक की मदद से प्रोटियाज टीम ने यह स्कोर बनाया था.
विशाल स्कोर के मामले में चौथे नंबर पर भी दक्षिण अफ्रीका है. ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के इस ऐतिहासिक मैच में रनों की खुब बरसात हो हुई. ऑस्ट्रेलिया के 434 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट पर 438 रन बनाकर यह मैच जीता था. जिसमें हर्शल गिब्स ने शानदार 175 रन बनाए थे.
तीसरा सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ घरेलू मैदान में 439 रन बनाए थे. इस मैच के खास किरदार एबी डी विलियर्स थे. मिस्टर360 ने इस मैच में मात्र 31 गेंद में वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक भी जड़ा था.
वनडे मुकाबलों में विशाल स्कोर की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर एक बार फिर प्रोटियाज टीम है. पिछले साल भारत दौरे पर आई अफ्रीकी टीम ने मुंबई में टीम इंडिया के बॉलरों की धुनाई करते हुए 438 रन बनाए थे. इस मैच की खास बात एक ही पारी में तीन-तीन बल्लेबाजों के शतक थे. डीविलियर्स, डी कॉक और डु प्लेसिस ने इस मैच में शतक जमाया था.
एक पारी में सबसे ज्यादा रनों के लिहाज से दसवे नंबर पर टीम इंडिया ही है. राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 414 रन बनाए थे. श्रीलंका के जबरदस्त पलटवार के बावजूद भी टीम इंडिया इस मुकाबले को मात्र 3 रन से अपने नाम करने में कामयाब रही थी.
वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ है. सहवाग के शानदार 219 रनों की पारी से भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने यह मैच 153 रन से जीता था. भारतीय टीम आठवें नंबर पर है.
क्रिकेट की किताब में रिकॉर्ड बनता और बदलता रहता है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे एकदिवसीय में ऐसा ही एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ. इस मैच में वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनने का कीर्तिमान बना. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. एलेक्स हेल्स के 171 रनों की विशाल पारी और बटलर-मॉर्गन के ताबड़तोड़ अर्द्धशतक से इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर रिकॉर्ड 444 रन बनाए.
नौवें नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया है. इस टीम का सर्वाधिक स्कोर के मामले में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ है. 2015 वर्ल्ड कप में पर्थ में खेले गए इस मैच में कंगारु टीम ने 417 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने 175 की विशाल पारी खेली थी.