दुनियाभर में जस्टिन बीबर को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा किया गया पसंद, देखें आंकड़े
ये सभी आंकड़े statista पोर्टल से लिए गए हैं. एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी बात पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
चौथे नंबर पर 5 मिनट क्राफ्ट (5-Minute Crafts) अकाउंट को 43.27 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. फोटोः यूट्यूब
इसके बाद दूसरा नंबर आता है म्यूजिक कंपनी टी-सीरिज का जिसे 75.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
फ़ेलिक्स अरविद उलफ केजेलबर्ग को यूट्यूब प्यूडिपी (PewDiePie) के नाम से भी जाना जाता है. फेलिक्स स्वीडिश कॉमेडयन और यूट्यूब स्टार है. इनके यू्ट्यूब को 76.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
तीसरे नंबर पर यूट्यूब पर जिन्हें सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है वे हैं ब्राजीलियन म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कोनराड कुन्हा जिन्हें यूट्यूब पर कोंडजिला (Kondzilla) के नाम से जाना जाता है. इन्हें यूट्यूब पर 43.98 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इसके बाद पांचवा नंबर आता है कनाडियन सिंगर जस्टिन बीबर का. बीबर को यू्ट्यूब पर 42.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
2018 में यूट्यूब से लोगों ने लाखों-करोड़ों में कमाई की. जबकि कुछ चैनल्स ऐसे थे जिन्होंने इस साल फॉलोअर्स की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ाई. जानिए, इस फेहरिस्त में कनाडियन सिंगर जस्टिन बीबर के अलावा और कौन सा चैनल टॉप 5 में रहा. फोटोः इंस्टाग्राम