इंस्टाग्राम पर 2018 में सबसे ज्यादा इन हैशटैग्स का हुआ इस्तेमाल
आपको बता दें, इस साल इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर इंस्टा स्टो री में कई नए फीचर्स और स्टीकर्स को शामिल किया था जिस कारण इंस्टाग्राम पर यूजर्स फेसबुक से भी ज्यादा समय बिताने लगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
वहीं इंस्टाग्राम पर हार्ट लव स्टीकर का इस्तेमाल भी सबसे ज्यादा किया गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हालांकि भारत में जिस हैशटैग का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया वो था #lovequotes. फोटोः गूगल फ्री इमेज
भारतीयों ने इस बार इंस्टाग्राम पर तीन हैशटैग्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया. उनमें शामिल हैं #love, #instagood और #fashion. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2018 साल का ये वो महीना है जब सभी बड़ी टेक कंपनियां अपनी एनुअल लिस्ट को जारी करती हैं. गूगल ने भी अपनी 'इयर इन सर्च' लिस्ट़ जारी की है. आज हम आपको इसी लिस्ट में से बता रहे हैं इस साल भारतीयों ने सबसे ज्यादा कौन से हैशटैग्स का इस्तेमाल किया. फोटोः गूगल फ्री इमेज