अपने फेवरेट सितारों की ये आदतें जान चौंक जाएंगे आप
विद्या बालन साड़ी कलेक्शन के लिए मशहूर हैं. इनके कलेक्शन में 800 से ज्यादा साड़ी हैं. यहां तक कि विद्या सोने के दौरान साड़ी पहनना पसंद करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
शाहिद कपूर कॉफी के बहुत शौकीन हैं. वे दिनभर में लगभग 10 ब्रियू कप्स कॉफी के पी जाते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
सलमान खान को साबुन इकट्ठा करने का शौक हैं. उनके पास दुनियाभर के हैंडमेड, डिजाइनर और हर्बल साबुन का कलेक्शन हैं. नैचुरल और वैजिटेबल्स सोप्स सलमान खान के फेवरेट हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जॉन अब्राहिम को पैर हिलाने की पुरी आदत हैं. हालांकि कहा जाता है कि पैर हिलाना अच्छा नहीं होता. फोटोः इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन को नेटवर्क इश्यू से बचने के लिए कई फोन रखने की आदत हैं. वहीं अमिताभ बच्चन दो घडि़यां पहनने के शौकीन हैं. एक इंडियन टाइम की और दूसरी उस जगह की जहां वे ट्रैवल कर रहे होते हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
आमिर खान को शॉवर लेना बिल्कुल पसंद नहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
ग्लैमर वर्ल्ड में कुछ ऐसे सितारे हैं जिनकी कुछ अजीबो-गरीब आदते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं आपके फेवरेट एक्टर्स की ऐसी ही आदतों के बारे में. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अक्सर अपने पैर धोती रहती हैं. वे खुद को ऐसा करने से रोक भी नहीं पाती. यहां तक की शूटिंग के दौरान हर 15 मिनट में वे पैर साफ करती नजर आती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टरर शाहरुख खान जूतों के लिए दीवाने हैं. खुद उन्होंने इस बात को स्वीकारा था कि वे सिर्फ सोते समय जूते उतारते हैं. हालांकि कई बार वे जूते पहनकर भी सो जाते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स बाथरूम में फ्लश करना पसंद नहीं करतीं. फोटोः इंस्टाग्राम
हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरन डियाज बैक्टीरिया को लेकर बहुत चिंतित रहती हैं. इसीलिए वे पब्लिक प्लेस पर अपने हाथों के बजाय कोहनी से दरवाजे खोलती हैं.फोटोः इंस्टाग्राम