बहुत कम उम्र की हैं ये एक्ट्रेस, लाखों में करती हैं कमाई, नंबर तीन ने तो 15 की उम्र में कर लिया था ऑनस्क्रीन लिपलॉक
बॉलीवुड में हॉट हसीनाओं के अलावा एक कैटेगिरी ऐसी भी है जहां चाइल्ट आर्टिस्ट की भरमार है. चाइल्ट एक्ट्रेस आजकल ना सिर्फ टीवी बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. अभिनय के अलावा ये चाइल्ड एक्ट्रेस मॉडलिंग भी करती हैं. इनकी कमाई लाखों में हैं. चलिए जानते हैं कौन सी चाइल्ट आर्टिस्ट कितना कमाती है. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
अश्नूर कौर सिर्फ 14 साल की हैं लेकिन नेम-फेम में वे बाकी चाइल्ड आर्टिस्ट से कहीं आगे निकल गई हैं. अश्नूर टीवी सीरिज के अलावा कई फिल्में भी कर चुकी हैं. अश्नूर को इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. लेकिन अभी तक ये सामने नहीं आ पाया है कि अश्नूर कितना कमाती हैं.
बॉलीवुड फिल्म बजरंगी भाईजान में काम कर चुकी 10 वर्षीय हर्षाली मल्होत्रा अब लाखों रूपए कमाती हैं. इन्हें इंस्टाग्राम पर लगभग 2 लाख लोग फॉलो करते हैं.
17 वर्षीय अवनीत भी फोटोशूट करवाने में माहिर हैं. वे अपनी सैकड़ों तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. इंस्टाग्राम पर इन्हें 3.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अवनीत रियलिटी शो और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं. अवनीत हर टीवी सीरिज के लिए 2 लाख रूपए चार्ज करती हैं.
जन्नत जुबैर रहमानी 16 साल की हैं. अक्सर वे फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. जन्नत के इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जन्नत 1 से डेढ़ लाख रूपए हर टीवी सीरिज का लेती हैं. जन्नत जुबैर 15 साल की उम्र में ऑनस्क्रीन किस कर चुकी हैं. जिसकी वजह से उनकी मां ने उन्हें थप्पड़ मारा था और सेट पर बवाल भी किया था.