1300 से ज्यादा रोबोट ने एक साथ डांस करके बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 02 Apr 2018 06:26 PM (IST)
1
गिनीज के मुताबिक, अल्फा 1 एस रोबोट असाधारण रूप से काफी लचीला है जो अलग-अलग प्रकार के नृत्य करने में सक्षम है.
2
इसमें अल्फा 1 एस रोबोट का इस्तेमाल किया गया. ये रोबोट महज 40 सेंटीमीटर लंबे हैं और एल्यूमुनियम का बना हुआ है.
3
यह नया रिकॉर्ड इस बार इटली में बना.
4
पिछले साल अगस्त में चीन में 1069 डोबी मशीनों ने रिकार्ड बनाया था लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 1372 पर पहुंच गया है.
5
कंपनियां ऐसे रोबोट से एक साथ नृत्य कराकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही हैं.
6
इटली में 1372 रोबोट ने संगीत की धुनों पर एक साथ थिरक कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. साल 2016 से तकनीकी कंपनियां डांस करने वाले रोबोट की टीम तैयार कर रही हैं.