मछली पकड़ने निकले लोगों के हाथ लगा समुद्री दैत्य!
ABP News Bureau | 18 Oct 2016 11:17 AM (IST)
1
इस दैत्याकार केकड़े का कुल वजन 6 किलो है.
2
उन्हीं लहरों की चपेट में आकर ये केकड़ा मछली पकड़ने निकली एक बोट पर सावर लोगों के हाथ आ गया.
3
ब्रिटेन में आए निकोल तूफान की वजह से बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही हैं.
4
आपने अपने जीवन में कितना बड़ा केकड़ा देखा होगा? चाहे जितना बड़ा देखा हो लेकिन इस साइज़ का नहीं देखा होगा.