बारिश के मौसम में खुद को यूं बनाएं फैशनेबल
देश के कई राज्यों में मानसून अपने चरम पर है. झमाझम बारिश के बीच शहर की सड़कों पर जब जलभराव और कीचड़ हो जाती हैं, तब खुद को फैशनेबल बनाए रखना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में फैशन एक्सपर्ट अनुपम लेकर आए हैं आपके लिए फैशन के कुछ नुस्खे. इन्हें अपना आप मानसून में भी लग सकते हैं आकर्षक. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ज्यादा कुछ न करें : सिंपल बने रहें, बिंदास दिखें और स्केटिंग रिंक में उतरें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
न्यू-ऐज केप : एक सिंपल लेकिन अच्छा जैकेट (खासतौर पर हुड के साथ) चुनें. भीगने से बचें और और इसे पहनकर लाजवाब भी दिखें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऐक्सेसरीज : बारिश के दौरान सही फुटवियर आपके लुक को बेहतर बनाने में मददगार हो सकते हैं. गीले इलाकों में जरूरी ग्रिप के लिए उपयुक्त सोल वाले जूते चुनें. अगर यह वेदर-रेसिस्टेंट मैटीरियल से बना हो तो उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
डार्क एंड शेडी : बरसात के मौसम में फेमस नेवी ब्लू, ब्लैक और ग्रे के साथ डार्क शेड्स फैशन के लिए आवश्यक है. यह शेड्स आपके मूड को भी फ्रेश रखते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज