खुद के बिकिनी पहनने को लेकर मोनालिसा ने दिया है ये बड़ा बयान
मोनालिसा ट्रेडीशनल साड़ी के अलावा कई बार हॉट बिकिनी अवतार में भी नजर आ चुकी हैं. अक्सर मोनालिसा अपने पति के साथ वेकेशन एंजॉय करने के दौरान बिकिनी में नजर आ जाती हैं.
अपने नए शो के बारे में बात करते हुए मोनालिसा ने कहा, जब मुझे शो में इस रोल के लिए अप्रोच किया गया तो मैं बेहद काफी उत्साहित हो गई थी. मैने इस किरदार के बारे में बैठकर कुछ देर डिसकस किया और मैं तैयार हो गई. शो में मेरे किरदार का लुक काफी ग्लैमरस है लेकिन झुमा वाकई में काफी सिंपल है. उसकी अदाएं और बात करने के तरीके से लड़के उसकी और आकर्षित हो जाते हैं.
बता दें मोनालिसा ने अब अपने बिकिनी अवतार पर एक बयान दिया है. स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनालिसा अक्सर बिकिनी में इसलिए नजर आती हैं क्योंकि मोनालिसा को बिकिनी पहनना पसंद है.
मोनालिसा बताती हैं कि उन्हें बिकिनी पहनना काफी पसंद है और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत उन्हें इस चीज के लिए मोटीवेट भी करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी फैमिली को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किस रूप में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वो अक्सर कोलकाता आती रहती थीं लेकिन ये पहली बार है जब वो यहां शूटिंग के लिए आईं हैं. उनका कहना है कि उन्हें हमेशा से बंगाली इंडस्ट्री काफी लुभाती है ऐसे में पहली बार इतने अच्छे किरदार को निभाने के लिए वो काफी खुश हैं.
बता दें कि मोनालिसा का जन्म कोलकाता में ही हुआ है लेकिन वो कभी वहां काम नहीं कर पाईं. ये पहली बार है जब मोनालिसा किसी बंगाली शो में किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. इसके लिए मोनालिसा भी काफी एक्साइटेड हैं.
मोनालिसा के सोशल मीडिया एकाउंट की बात करें तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया लुक की कई सारी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं.
बताया जा रहा है कि शो के इस सीजन की कहानी पहले वाले सीजन से काफी अलग देखने को मिलने वाली हैं. इस सीजन में झूमा बौउदी का किरदार मोनालिसा निभाती नजर आने वाली हैं. मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर इस शो का टीजर भी फैंस के साथ साझा किया है. शो का इंतजार कर रहे फैंस को इस शो का टीजर काफी पसंद आ रहा है साथ ही सभी मोनालिसा की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं.
टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 से लोकप्रियता बटोरने वाली मोनालिसा का बंगाली डिजीटल शो 'दूपुर ठाकुरपो' के दूसरा सीजन में उनके किरदार 'झूमा बौउदी' की खूब चर्चा हो रही है.