ब्लू व्हेल के बाद आया खतरनाक मोमो चैलेंज, उकसाता है सुसाइड के लिए
यह चर्चित खबरों के आधार पर बनाई गई स्टोरी है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.
वहीं साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा कोई चैलेंज नहीं है और यह सिर्फ एक इमेज का इस्तेमाल करके लोगों की निजी जानकारी चुराने का तरीका है. मैक्सिको पुलिस ने भी 12 जुलाई को कहा था कि यह सिर्फ निजी जानकारी लेने का नुस्खा भर है. फोटो : ट्विटर
हालांकि, भारत में मोमो चैलेंज अभी नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए इसके यहां भी फैलने की आशंका है. इससे पहले 'ब्लू व्हेल' और किकी चैलेंज में कई लोगों की जानें गई थीं तो ऐसे में लोगों को सचेत हो जाना चाहिए. फोटो : ट्विटर
ये दुनिया जानलेवा चैलेंज की होती जा रही है. कभी 'ब्लू व्हेल' गेम का चैलेंज तो कभी 'किकी चैलेंज' और सभी चैलेंज में जा रही है लोगों की जानें या लग रही है लोगों को चोटें. फोटो : ट्विटर
ऐसा ही एक नया जानलेवा चैलेंज 'momo challenge' व्हॉट्सएप पर वायरल हो रहा है. इस चैलेंज में बच्चों को सुसाइड करने के लिए उकसाया जाता है. फोटो : इंस्टाग्राम
जानकारों के मुताबिक इस व्हॉट्सएप नंबर को जब सेव किया जाता है तो ये एक अजीब इमेज प्रोफाइल के साथ दिखाता है. यह इमेज और कुछ नहीं बल्कि एक जापानी कलाकार द्वारा 'मदर बर्ड' की बनाई गई आकृति है. फोटो : ट्विटर
अर्जेंटीना, मैक्सिको, अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों में यह तेजी से फैल रहा है. अर्जेंटीना में इसके कारण एक 12 साल के बच्चे की जान जानें की खबरें आ रही हैं. फोटो : इंस्टाग्राम
इस चैलेंज का सोशल मीडिया पर एक व्हॉट्सएप नंबर वायरल हो रहा है जिसे मोमो चैलेंज बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि जो भी इस नंबर पर बात करता है वह सुसाइड करने के लिए मजबूर हो जाता है. फोटो : ट्विटर