हसीन का दावा, 'फेसबुक पर पोस्ट करने से पहले गांगुली को किया था फोन'
इसके बाद हसीन ने बताया कि 'तब सौरव सर ने मुझे आश्वासान देते हुए कहा कि वह अगले हफ्ते उन्हें फोन करेंगे और शमी को समझाएंगे.'
आपको बता दें कि हसीन ने इसी महीने मोहम्मद शमी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
हसीन ने कहा, 'कई दिन बीत जाने के बाद भी हसीन के पास गांगुली का फोन नहीं आया. शायद 'दादा' ने सोचा होगा कि यह हमारा पारिवारिक मामला है और इसमें वह क्यों बीच में पड़ें.'
हसीन ने बीते दिन दिए इंटरव्यू में बताया कि 'शमी के खिलाफ ये सभी बातें फेसबुक पर पोस्ट करने से पहले मैंने सौरव सर को फोन किया था और बताया था कि शमी मुझे तलाक देने की बात कह रहे हैं.'
लेकिन इस पूरे विवाद में हसीन जहां ने बीते दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी ले लिया.
हसीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'शमी ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं कि मैं उसके घर में काम नहीं करती थी यह सरासर झूठ है. मैंने शमी के घर में हर तरह का काम किया है जबकि कोलकाता में मैंने अपने घर के लिए दो-दो काम करने वाली को लगा रखा है और इस बात का सबूत भी मेरे पास है. मैंने शमी के माता-पिता के पैर तक दबाए हैं.'
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन हुई पूछताछ के बाद हसीन ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर से शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.