तीन तलाक जैसे ऐतिहासिक फैसले की तारीफ करने के लिए कैफ को किया गया ट्रोल
सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद देशभर में इस फैसले का जश्न मनाया जा रहा है. इसी जश्न का हिस्सा बनते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.
Xahoor bhat नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया कि इस्लाम में महिलाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं...एक मुस्लिम के तौर आप इसे जानते हैं. सेलिब्रिटीज़ के लिए ऑनलाइन ट्रोलिंग कोई नई बात नहीं है और उन्हें अक्सर इसका सामना करना पड़ता है लेकिन कैफ ने शायद ही सोचा होगा कि ऐसे सकारात्मक फैसले की तारीफ के लिए भी उन्हें ट्रोल होना पड़ेगा.
वहीं Shahid jamal नाम के हैंडल ने ट्वीट किया कि कैफ बाबू जिस चीज की जानकारी ना हो उस पर ट्वीट मत किया करो.
कैफ ने ट्विटर पर लिखा, “मैं सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक को असंवैधानिक ठहराने के फैसले का स्वागत करता हूं. मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी, जेंडर जस्टिस की बहुत जरूरत है.” उनके ट्वीट पर जैसे जवाब आए उससे तो यही लगता है कि कई लोगों को उनकी ये बात शायद पसंद नहीं आई. उन्हें इसके लिए भी ट्रोल किया गया. हम आपको ऐसे ही चंद ट्रोल ट्वीट्स दिखा रहे हैं जो उनके खिलाफ किए गए.
Aimim rebel ladka नाम के ट्विटर हैंडल ने इस पूर्व क्रिकेटर को ट्रोल करते हुए लिखा कि सर आप किसे खुश करने के लिए इस तरह के ट्वीट करते हैं.