रैंप पर वॉक करने के दौरान जब रो पड़ी ये मॉडल
एरियाना ने इन सबके लिए विक्टोरिया को इंस्टाग्राम पर आभार भी व्यक्त किया और उन्हें विंग्स और फ्लाई करना सिखाने के लिए भी धन्यवाद दिया. फोटोः एपी इमेज
इस दौरान एरियाना ने शरीर पर टैटूनुमा ड्रेस पहना था जिसमें व्हाइट बिकिनी और व्हाइट विंग भी मौजूद थे. फोटोः एपी इमेज
इन सबके चलते रनवे पर आकर एरियाना ने सबको थैंक्यू कहा और वे रोने लगी. फोटोः एपी इमेज
जब वे रनवे पर आ रही थी तो उससे पहले उनके कॅरियर और आखिरी शो के बारे में बताकर उनके कॅरियर के खास मोमेंट्स को दर्शकों के साथ साझा किया गया. साथ ही बताया गया कि अब एरियाना विक्टोरिया सीक्रेट ब्रांड से अलग हो रही हैं. फोटोः एपी इमेज
न्यूयॉर्क में 94वां विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो आयोजित हो रहा है. इस बार के फैशन शो में कई सुपरमॉडल्स भी शामिल हुई हैं. इन्हीं में से एक है मॉडल एरियाना लिमा. फोटोः एपी इमेज
इसी के चलते वे जैसे ही रनवे पर वॉक करने लगी तो इमोशनल हो गईं. फोटोः एपी इमेज
एरियाना लिमा को विक्टोररिया सीक्रेट फैशन शो में खास ट्रीटमेंट दिया गया. फोटोः एपी इमेज
दरअसल, 37 वर्षीय लिमा अब रनवे से रिटायमेंट ले रही हैं. ये उनका आखिरी शो था. फोटोः एपी इमेज
एरियाना लिमा उन मॉडल्स में से हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन फैशन शोज में हिस्सा लिया है. बिना एरियाना के फैशन शो अधूरा सा जान पड़ता है. फोटोः एपी इमेज
एरियाना ने विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो के दौरान रैंप पर जैसे ही वॉक किया वे दर्शकों के आगे आते ही फूट-फूट कर रोने लगीं. जानिए क्या था कारण. फोटोः एपी इमेज