IPL 2018: लौट आया मुंबई इंडियंस का 'लकी चार्म', क्या चौथी बार चैंपियन बनेगी टीम ?
मेक्लेनघन इससे पहले 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं.
सीजन 11 में मुंबई की टीम का पहला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है.
rnऐसे में मुंबई की टीम ने मेक्लेनघन का चयन किया. उन्हें उनकी आधार राशि एक करोड़ रुपये में खरीदा गया है.
लेकिन मुंबई की टीम के लिए एक खुशी की बात यह कि जेसन बेहरेनड्रो की जगह टीम में न्यूजीलैंड के मिशेल मेक्लेनघन को जोड़ा गया है.
rnमेक्लेनघन मुंबई के लिए लकी चार्म रहे हैं. मुंबई के लिए मेक्लेनघन आईपीएल में तीन सीजन खेल चुके हैं और तीनों बार ही टीम चैंपियन बनी है.
rnटीम के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनड्रो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
rnइस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को मुंबई की टीम ने 1.5 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था.
आईपीएल सीजन-11 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है.