पॉपुलर होने के लिए पहाड़ पर अपना स्टेचू बनाना चाहता है ये करोड़पति
दो साल पहले ही इस पुरुष ने एक निजी आईलैंड खरीदा है. साथ ही इस व्यक्ति ने एक हीरे का हार भी खरीदा.
इस व्यक्ति का कहना है कि परिवार को अमर बनाने के लिए यह एक मजेदार और अनोखा तरीका है.
ये पुरुष इस पहाड़ पर अपने साथ अपनी पत्नी, अपने तीन बेटो, एक बेटी और एक कुत्ते का स्टेचू बनवाना चाहता है.
ये व्यक्ति अपने परविार को ये अनोखी श्रद्धांजलि देना चाहता है.
पहाड़ को खरीदने के लिए ये व्यक्ति 1 अरब 9 करोड़ 69 लाख रूपए देना चाहता है.
इस बेनाम बिजनेसमैन ने सिक्योरिटी रीजन से अपनी पहचान छुपाते हुए अपनी एक रिक्वेस्ट ऑनलाइन वेबसाइट हुशहुश डॉट कॉम पर पोस्ट की है. ये एक मार्केटिंग साइट है.
इस मामले में कुछ ऐसा ही है. जो एक पहाड़ खरीदकर अपनी और परिवार के स्टेचू बनवाना चाहता है. ठीक वैसे ही जैसे पॉपुल माउंट रशमोर है.
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो काफी कुछ खरीदना चाहते हैं. लेकिन पैसे ना होना इसमें रूकावट है. लेकिन क्या हो जब आपके पास खूब पैसे हो और आप ऐसी चीजें खरीदना चाहते हो जो दुनिया को चौंका दे. सभी फोटोः गूगल फ्री इमेज