पढ़कर हैरान रह जाएंगे जब जानेंगे कैसे डेढ़ साल की बिना मुंडी के जिंदा रही ये मुर्गी
दरअसल, माइक के गले में कुछ फंस गया था. ये कपल उसके गले की फंसी चीज को निकालने में असफल रहा तो इस वजह से माइक की सांस अटक गई और वो मर गई. फोटोः यूट्यूब
इस कपल ने मुर्गी को आईड्रॉप के जरिए खाना खिलाया. मेडिकल में इस बात पर रिसर्च की गई कि ऐसा कैसे संभव है. इसके लिए उन्होंने कई तरह के टेस्ट किए. रिसर्च में पाया गया कि माइक के सिर में कुछ मसल्स की कमी थी जिससे सिर कटने के बाद भी खुन बहने के बदले गर्दन में खून के थक्के जम गए. फोटोः यूट्यूब
इस जोड़ी का दुर्भाग्य ये था कि 18 महीने बाद इस मुर्गी की डेथ हो गई. ये नैचुरल डेथ नहीं थी.
रिसर्च के दौरान ये भी पाया गया कि माइक का शरीर पूरी तरह से स्वस्थ है और अच्छी तरह से फंक्शन कर रहा है. यहां तक की उसका ब्रेन भी सही से काम कर रहा था. फोटोः यूट्यूब
ये जोड़ी हैरान रह गई जब उन्होंने सुबह उठकर देखा कि माइक अपने कटे सिर के पास सो रही है. तब इस कपल ने निर्णय लिया कि वे इस हैरान कर देने वाली मुर्गी को दुनिया को दिखाकर पैसा कमाएंगे. फोटोः यूट्यूब
हालांकि ओल्सन जोड़ी कुछ ही समय में इस मुर्गी को दुनिया को दिखाकर अमीर बन गया. इन रूपयों से इस जोड़ी ने नया ट्रक, ट्रैक्टर तक खरीद लिया. फोटोः यूट्यूब
ये घटना 10 सितंबर 1945 की है. ओल्सन और उनकी पत्नी रोजाना की तरह मुर्गियों को खाना पकाने के लिए काट रहे थे. ये मुर्गियां उनके फार्म कोलोरैडो स्थित फ्रूइटा में स्थित था. फोटोः यूट्यूब
इस मुर्गी का नाम माइक रखा गया. माइक की उन मुर्गियों में से एक थी जिन्हें रोजाना की तरह काटा जा रहा था. इस मुर्गी ने मौत को चकमा दे दिया. दरअसल, सिर काटने के बाद माइक की गर्दन में ब्लड क्लॉट हो गया. जिसने माइक के शरीर को खून की कमी से बचाया. फोटोः यूट्यूब
हालांकि ये बात सुनने में असंभव लगती है लेकिन एक मुर्गी ऐसी है जो बिना सिर के डेढ़ साल तक जिंदा रही. इस मुर्गी का सिर काट दिया गया था. फोटोः यूट्यूब
फोटोः यूट्यूब