माइकल जैक्सन की बहन जेनेट जैक्सन ने मंच पर की धमाकेदार वापसी, देखें तस्वीरें
बता दें कि दुनियाभर में अपने नायाब डांस स्टेप्स के लिए मशहूर रॉक स्टार माइकल जैक्सन की मौत 25 जून 2009 को हुई थी. फोटो-इंस्टाग्राम
परिवार के एक सदस्य ने कहा कि जब उनके पिता जो जैक्सन की मौत हुई, तब जेनेट अपने भाई माइकल की मौत से जूझ रही थी. फोटो-इंस्टाग्राम
अपने पिता की मौत के बाद वह डिप्रेशन का शिकार भी हुईं. फोटो-इंस्टाग्राम
वह तलाक एवं अपने बच्चों को अपने पास रखने की कानूनी लड़ाई के बीच फंसी हुई थी. फोटो-इंस्टाग्राम
यह ब्रेक 52 साल की जेनेट ने केवल खुद को राहत देने के लिए लिया था. फोटो-इंस्टाग्राम
जेनेट जैक्सन ने शनिवार रात को एक लंबे ब्रेक के बाद शो किया जिसके बाद प्रशंसकों ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी. फोटो-इंस्टाग्राम
दुनिया की फेमस सिंगर और म्यूजिशियन जेनेट जैक्सन ने रैंडल्स द्वीप पर हुए पैनोरमा म्यूजिक फेस्टिवल के जरिए धमाकेदार वापसी की है. फोटो-इंस्टाग्राम