MET GALA 2018: सेलेना गोम्ज को देख फैंस बोले ‘क्या ये प्रेग्नेंट है?’
एबीपी न्यूज़ | 08 May 2018 01:51 PM (IST)
1
फोटोः इंस्टाग्राम और एपी
2
इनकी ये तस्वीरें ट्रोल हो रही हैं क्यों कि सेलेना इनमें काफी मोटी नजर आ रही हैं.
3
इस गाउन के साथ सेलेना ने छोटे कर्ली हेयर स्टाइल बनाया हुआ था.
4
सोशल मीडिया पर उनके एक फैन ने पूछ ही लिया क्या सेलेना गोम्ज प्रेग्नेंट हैं.
5
सेलेना गोम्ज का ये लुक उनके फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया.
6
सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोम्ज ने मेट गाला 2018 में शीर व्हाइट गाउन में शिरकत की.
7
कई जगह तो सेलेना गोम्ज काफी अजीब बिहेव करती नजर आईं.
8
मेट गाला अवार्ड की हर ओर धूम मची हुई है. इसमें इंटरनेशनल सेलेब्स धमाल मचा रही हैं. कुछ ने अपने हुस्न का जादू बिखेरा है तो कुछ ने बहुत निराश किया है. इन्हीं में से एक हैं सेलेना गोम्ज.