MET GALA 2018: अपने कैथोलिक लुक से हर जगह पॉपुलर हो रही है रिहाना
फोटोः इंस्टाग्राम
रिहाना का ये लुक सोमवार की रात आयोजित हुए मेट गाला में दिखा था. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.
आपको बता दें, 11 मई को रिहाना का खुद का लॉन्जरी ब्रांड लॉन्च होने वाला है जिसकी वजह से वे पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं.
इस ब्रांड के लिए रिहाना ने ना सिर्फ अपनी खुद की एक वेबसाइट बनवाई बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसके लिए अलग-अलग पेज बनवाएं हैं.
इतना ही नहीं. रिहाना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है.
न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला की थीम कैथोलिक थी.
हर ओर रिहाना की ही चर्चा हो रही है.
रिहाना ने पूरी तरह से खुद को इस थीम में ढाल लिया.
पॉप सिंगर रिहाना ने इस बार मेट गाला 2018 में कमाल कर दिया.
रिहाना का स्वैग इस लुक में काफी उभर कर आ रहा है.
खुद इंस्टाग्राम ने रिहाना के कैथोलिक लुक की वीडियो अपने पेज पर शेयर की है.
बारबाडोस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर रिहाना अपने बोल्ड लुक से हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस बार तो उन्होंने मेट गाला में सबका दिल जीत लिया.
रिहाना के इस लॉन्जरी ब्रांड का नाम है SAVAGE X FENTY.
रिहाना की ड्रेस को बेस्ट ड्रेस ऑफ मेट गाला में शामिल किया जा रहा है.