Met Gala 2018: ऑफ शोल्डर सफेद जंपसूट में नजर आईं केंडल जेनर, इन वजहों से हो रही है आलोचना
22 वर्षीय केंडल जेनर ने इस जंपसूट के साथ सिंपल पोनीटेल बनाई हुई थी.
मेट गाला 2018 में केंडल जेनर ऑफ शोल्डर सफेद रंग का जंपसूट पहने नजर आईं.
व्हाइट जंपसूट के साथ केंडल ने व्हाइट शीर ग्लब्स पहने हुए हैं.
आप भी देखिए किम की बहन केंडल के इस लुक को. फोटोः एपी
केंडल ने मेट गाला में अपने डेटिंग पार्टनर क्रिएटिव डायरेक्टर वर्जील अबलोह के साथ शिरकत की.
बता दें, केंडल पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने मेट गाला में मौजूद गार्ड को धक्का मारा था जिस वजह से उनकी आलोचना भी हो रही है.
अपने लुक को बैलेंस्ड करने के लिए केंडल ने हल्का मेकअप और न्यूड लिपिस्टक लगाई हुई थी.
ऐसा माना जा रहा है कि केंडल का ये लुक पिछले साल किम कर्दाशियां के मेट गाला लुक से मिलता-जुलता है.
पिछले साल केंडल जेनर ने मेट गाला में पारदर्शी गाउन पहनकर सबको चौंका दिया था. अपने गाउन की वजह से लास्ट ईयर केंडल काफी ट्रॉल हुई थीं.