मर्सिडीज बेंज ने नए फीचर्स के साथ लॉन्च की सी-क्लास, देखें तस्वीरें
इसके साथ ही कार 306 हॉर्सपावर और 400 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ टर्बो इंजन दिया है. तस्वीर: मर्सिडीज
मर्सिडीज-एमजी ए 35 4एमएटीआईसी में 2 लीटर के चार सिलेंडर है. तस्वीर: मर्सिडीज
सी-क्लास में काफी फीचर्स अपडेट किए गए हैं क्योंकि इसमें 6,500 कई नए कंपोनेंट्स भी जुडे़ हैं. तस्वीर: मर्सिडीज
कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट के मुताबिक, डीजल के साथ सी 220 डी और सी 300 डी मॉडल में चार नए सिलेंडर ओम 654 के लगाए गए हैं. कंपनी के मुताबिक, मर्सिडीज की सी क्लास 220 डी आज से ही बाजार में उपलब्ध है जबकि सी 300 डी मॉडल दिसंबर के बीच में आएगी. तस्वीर: मर्सिडीज
कंपनी ने मॉडल (सी 220 डी प्राइम) की कीमत 40 लाख रुपये है, (सी 220 डी) की कीमत 44.25 लाख रुपये है और कार का सबसे टॉप मॉडल (सी 300 डी एमजी) की कीमत 48.50 लाख रुपये है. तस्वीर: मर्सिडीज
मर्सिडीज बेंज ने हाल ही में नई सी-क्लास लॉन्च की है और इसमें बीएस छह मानक के मद्देनजर डीजल की सुविधा दी गई है. पुणे स्थित कंपनी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि यह कार पांचवीं पीढ़ी को देखते हुए बनाई गई है. तस्वीर: मर्सिडीज