मसूड़ों की समस्या है तो तुरंत करवा लें इलाज, नहीं तो सेक्स लाइफ हो सकती है खराब
इस रिसर्च के 23 से 69 उम्र के 158 लोगों पर किया गया था जिनमें से 80 को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की शिकायत थी. साथ ही रिसर्च में गम डिजीज और सेक्सुअल प्रॉब्लम्स को आपस में कंपेयर किया गया.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि गम डिजीज से गुजर रहे मरीजों में 2.17 गुना अधिक इरेक्टाइल डिस्फंक्शन होने की समस्या बढ़ जाती है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
शोधकर्ता कहते हैं कि जिन पुरुषों को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या है उन्हें गम डिजीज होने का खतरा भी रहता है. यानि इन दोनों समस्याओं का आपस में गहरा ताल्लुक है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च में दावा किया गया है कि पुरुषों में होने वाली उत्तेजना की कमी का बड़ा कारण मसूडों में होने वाली समस्याएं हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
हाल ही में एक चौंकाने वाली रिसर्च सामने आई है. रिसर्च के मुताबिक, जिन पुरुषों को ग़म डिजीज़ होती है उन्हें इरेक्शन की समस्या होने का खतरा दोगुना हो जाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इसके लिए दिन में कम से कम दो बार ब्रश करें. डेंटिस्ट के पास नियमित तौर पर जाते रहें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऐसे में ओरल हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि लोगों को अपने मुंह की बीमारियों को सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. ताकि बॉडी के बाकी पार्ट इफेक्ट होने से बच जाएं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च में ये बात भी सामने आई कि गम डिजीज से हार्ट डिजीज होने का भी खतरा रहता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
स्पेन के शोधकर्ताओं की इस रिसर्च में पाया गया कि लीवर में बनने वाले प्रोटीन के कारण ही ये दोनों बीमारियां होने की आशंका रहती है.फोटोः गूगल फ्री इमेज