आपकी सेक्स समस्या का कारण सर्दियां तो नहीं, जानें कैसे
क्या आप जानते हैं पुरुषों को सर्दियों में ना सिर्फ मेंटली स्ट्रेस फील होता है बल्कि फीजिकली भी वे काफी स्ट्रेस में रहते हैं. इससे उनके लिंग पर भी असर पड़ता है. जानिए, क्या कहती है ये चौंकाने वाली रिसर्च. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एक्सपर्ट ये भी कहते हैं कि जो लोग सीजनल इफेक्टिव डिस्ऑर्डर यानी एसएडी से परेशान रहते हैं उन्हें भी इस दौरान मूड डिस्ऑर्डर हो जाता है. यही कारण है कि सर्दियों के मौसम में पुरुष अधिक डिप्रेस महसूस करते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के दौरान से ये भी पाया गया कि सर्दियां बढ़ते ही टच के बावजूद लिंग में सेंसेशन कम हो जाता है और वो जल्दी से रिस्पॉन्स नहीं कर पाता. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मौसम बदलते ही कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं. गर्म से सर्द मौसम के बीच हमारा शरीर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करता है. आज हम आपको बता रहे हैं सर्दियों में पुरुषों को होने वाली एक ऐसी समस्या के बारे में जिसे जान आप चौंक जाएंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यहां तक की टेस्टिकल्स भी बॉडी के काफी करीब जा जाते हैं ताकि वॉर्म रह सकें. इतना ही नहीं, ठंड बढ़ते ही पुरुषों की बॉडी में स्ट्रेस बढ़ने लगता है. इससे पुरुषों को लंबे समय तक इरेक्ट रहना किसी चुनौती से कम नहीं होता. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यहां तक कि कुछ पुरुष सर्दियों में ऑर्गेज्म तक भी नहीं पहुंच पाते. इस बारे में एक्सपर्ट कहते हैं कि सर्दियों के दौरान पुरुषों का लिंग 50 फीसदी तक लंबाई और 20-30 फीसदी चौड़ाई में सिकुड़ जाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाती है पुरुषों को कुछ हेल्थ समस्याएं होने लगती हैं. जैसे विंटर पेनिस कंडीशन. कुछ पुरुषों का ऐसी स्थिति में लिंग सिकुड़ जाता है. इतना ही नहीं इसके साथ ही उनके इरेक्शन की समस्यस यानि उत्तेजना ना होने की समस्या भी बढ़ जाती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.