महिलाओं से ज्यादा पुरुष होते हैं सेंसिटिव, रिसर्च ने किया दावा
वैज्ञानिकों ने भी कहा कि ये बात क्रोनिक पेन पर अधिक लागू होती है. यदि दर्द सेम लोकेशन पर हुआ है तो पुरुषों को महिलाओं से अधिक तकलीफ होगी.
इतना ही नहीं, रिसर्च में ये भी पाया गया कि पुरुषों को अपने दर्द का अनुभव महिला के दर्दनाक अनुभव से अधिक याद रहता है.
रिसर्च में पाया गया कि यदि पुरुषों को पहले से दर्द वाली जगह पर दोबारा दर्द होता है तो उन्हें इस मामले में महिलाओं से अधिक तकलीफ होती है.
मैकगिल यूनिवर्सिटी द्वारा की गई ये रिसर्च करेंट बायोलॉजी जनरल में प्रकाशित हुई है.
रिसर्च में पाया गया कि किसी भी क्रोनिक पेन में महिलाओं और पुरुषों के दर्द का अनुभव अलग-अलग होता है.
आमतौर पर आपने सुना होगा मर्द को दर्द नहीं होता. लेकिन अब इस बात को एक रिसर्च ने उलट साबित कर दिया है. सभी फोटोः गेटी इमेज
हाल ही में आई एक रिसर्च के मुताबिक, पुरुषों को महिलाओं से अधिक दर्द होता है.
ये रिसर्च पहले चूहों पर फिर इंसानों पर की गई.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.