संबंध बनाने के बाद कुछ पुरुषों को होता है बुरा अहसास : शोध
पीसीडी एक ऐसा विकार है जिसमें संबंध बनाने के बाद उदासी, चिंता, चिड़चिड़ापन और क्रोध की भावना पैदा होती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शोध के नतीजों के अनुसार, 40 फीसदी लोगों ने अपने जीवन काल में पीसीडी का अहसास होने की बात कबूली. जबकि 20 फीसदी ने चार सप्ताह में ऐसा अहसास किया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शोधकर्ता जोएल मैकज्कोविएक ने कहा कि यह शोध एक ऑनलाइन सर्वे के द्वारा करवाया गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके, रूस, न्यूजीलैंड, जर्मनी और अन्य देशों के 1,208 पुरुषों को शामिल किया गया था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालोजी के शोधकर्ताओं ने बताया कि इस तरह की शिकायत महिलाओं में होने की पहचान पहले ही चुकी है, मगर पुरुषों में ऐसा होता है, इसके बारे में पहले पता नहीं चला था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
'जर्नल ऑफ सेक्स और मैरिटल थेरेपी' में प्रकाशित इस शोध के अनुसार, महिलाओं की तरह पुरुष भी पोस्टकॉइटल डिस्फोरिया (पीसीडी) से पीड़ित हो सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हाल ही में पुरुषों के सेक्सुअल बिहेवियर को लेकर एक चौंकाने वाली रिसर्च सामने आई है जिसके मुताबिक, सेक्स करने के बाद कुछ पुरुषों को बुरा अहसास होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज