शाही परिवार की बहू मेगन मार्केल को जाना जाता है इस नाम से
प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल को शादी के बंधन में बंधे आज तकरीबन चार दिन हो चुके हैं. लेकिन अब तक लोग शादी के उस पल को नहीं भूल पा रहे हैं जब प्रिंस हैरी ने शाही परिवार की अहम रस्म को तोड़ते हुए पत्नी मेगन मार्केल को सरेआम किस किया. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
खास बात ये है कि हॉलीवुड से लेकर अमेरिकी टीवी स्टार रहीं रेचल मेगन मार्केल शाही परिवार की पहली ब्लैक सदस्य हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
दरअसल शाही परिवार की बहू मेगन मार्केल की असली नाम रेचल मेगन मार्केल है. हालांकि हॉलीवुड से लेकर ब्रिटेन तक उन्हें लोग मेगन मार्केल के नाम से बुलाते हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
300 करोड़ रूपये की इस शाही शादी में तकरीबन 600 खास मेहमानों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी शामिल थीं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
शाही शादी की धूम धाम के बीच बहुत से लोगों ने इस बात पर गौर नहीं किया कि ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के परिवार की नई सदस्य मेगन का पहला नाम मेगन नहीं बल्कि कुछ और है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि शाही परिवार के इस जोड़े की शादी बीते शनिवार को लंदन के विंडसर कैसल के सेंट जॉर्जस चैपल में हुई थी. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
प्रिंस हैरी की पत्नी और हॉलीवुड स्टार मेगन मार्केल का असली नाम कम ही लोग जानते हैं. यही वजह है कि शाही शादी में जब पादरी ने मेगन का नाम लिया तो लोग कंफ्यूज हो गए. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)