अचानक ही मॉडलिंग की दुनिया में आ गई ये हसीना, जानें कौन है ये
इसके बाद पारूल को टीवी सीरिज पी.ओ.के-बंधी युद्ध के और हक से वेब सीरिज में काम करने का मौका मिला.
इसके बाद ये पारूल ने अपने एक्टिंग करियर को गंभीरता से लिया और रॉयल अकेडमी ऑफ लंदन से एक्टिंग की क्लासेज ली. इसके बाद पारूल ने रोमियो रांझा, जोरावर में यो.यो.हनी सिंह के साथ काम किया.
पढ़ाई और मॉडलिंग के बीच तालमेल बैठाते हुए पारूल को इसी बीच पंजाबी फिल्म में काम करने का ऑफर मिला. बुराह पंजाबी फिल्म 2012 में रिलीज हुई जो कि पंजाब में हिट हुई.
उस समय तक पारूल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही थीं. पारूल के दिमाग में बिल्कुल नहीं था कि वे मॉडलिंग या फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी.
इस तरह पारूल ने अपने करियर का ये पहला कदम ग्लैमर वर्ल्ड में रखा था.
17 साल की उम्र में एक बार उनकी फेसबुक की तस्वीरें देखकर मॉडलिंग एजेंसी को उनके पास कॉल गया और एड फिल्म करने का ऑफर दिया.
पारूल सोशल मीडिया पर अपनी खूब तस्वीरें शेयर करती थीं.
रोहतक की रहने वाली पारूल ने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में काम करने का मौका मिलेगा.
24 वर्षीय एक्ट्रेस पारूल गुलाटी आज फिल्मों और वेबसीरिज के लिए काम कर रही हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम