मिलिए एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले 15 साल के निशानेबाज शार्दुल विहान से
एबीपी न्यूज़ | 23 Aug 2018 10:03 PM (IST)
1
पिछले साल हुए शॉटगन नेशनल चैंपियनशिप में शार्दुल ने चार गोल्ड मेडल जीते थे. तस्वीर: एएफपी
2
इससे पहले शार्दुल ने 141 अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए फाइनल में क्वॉलिफाइ किया था. तस्वीर: एएफपी
3
शार्दुल ने यह पदक डबल ट्रैप की पुरुष स्पर्धा में हासिल किया है. तस्वीर: एएफपी
4
वह ऐसा करने वाले तीसरे विजेता है. इससे पहले डबल ट्रैप स्पर्धा में रंजन सोढ़ी और राज्यवर्धन सिंह राठौर ने साल 2010 में पदक जीता था. तस्वीर: एएफपी
5
इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में 15 साल के शार्दुल विहान ने निशानेबाजी में सिल्वर मेडल जीता है. तस्वीर: एएफपी