मिलिए सात फुट सात इंच के रॉबर्ट से, जो आने वाले वक्त में बास्केट बॉल के सुपर स्टार हो सकते हैं
ABP News Bureau | 03 Feb 2017 01:11 PM (IST)
1
तस्वीर की बाई तरफ आप जिस शख्स को देख रहे हैं उसका नाम है रॉबर्ट (Robert Bobroczky).अपनी कद सात फुट सात इंच की वजह से रॉबर्ट की एक अलग पहचान है. रॉबर्ट अमेरिका के ओहियो शहर के ग्रांड रिवर अकेडमी हाई स्कूल के छात्र हैं.
2
रॉबर्ट एक तेज छात्र के तौर पर भी जाने जाते हैं. रोमन, अंग्रजी, हंगेरियन और इटालियन भाषा पर इनकी अच्छी पकड़ है.
3
4
16 साल की उम्र में बास्केट बॉल खेलने वाले वे सबसे लंबे खिलाड़ियों की सूची में रॉबर्ट पहले नंबर पर हैं.
5
बास्केट बॉल की कोर्ट में वे सबसे अलग दिखते हैं, उनसे बात करने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है.