रकुल प्रीत पर्दे पर निभा सकती हैं श्रीदेवी का रोल, पुराने दिनों को किया कुछ ऐसे याद
आजकल रकुल तमिल फिल्म 'एनजीके' में व्यस्त हैं. इसके अलावा रकुल बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ भी एक फिल्म करने वाली हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि अभी डेट्स ना होने के कारण रकुल ने कुछ भी फाइनल नहीं किया है लेकिन ये भी कहा जा रहा है अगर रकुल डेट्स नहीं दे पाईं तो जाह्नवी से भी इस भूमिका को निभाने के लिए संपर्क किया जा सकता है. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं एक तस्वीर में वे स्पोर्टी लुक में हेल्थ मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, रकुल प्रीत को श्रीदेवी की का रोल निभाने का ऑफर मिला है. दरअसल, दक्षिण की फिल्मों के बड़े कलाकार और आंध्र प्रदेश के लोकप्रिय नेता एनटी रामाराव (एनटीआर) पर बायोपिक बन रही हैं. जिसमें रामाराव की पत्नी बासवा का किरदार विद्या बालन निभा रही हैं. वहीं रामाराव और श्रीदेवी 14 फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं तो ऐसे में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को श्रीदेवी की भूमिका निभाने के लिए ऑफर किया गया है. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, रकुल ने हेल्थ मैग्जीन के लिए हुए फोटोशूट की तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वे बर्गर खा रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, रकुल ने हाल ही में मैक्सिम मैग्जीन के लिए करवाए गए शूट की एक तस्वीर पोस्ट कर पुराने दिनों को याद किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड में अपनी अभिनय का दमदार प्रर्दशन कर चुकी रकुल प्रीत बेशक आजकल बेहद व्यस्त हैं लेकिन फिर भी अपने पुराने दिनों को याद कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम