ओलम्पिक पदक विजेता मेरी कॉम ने एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हासिल किया गोल्ड, बढ़ाया देश का गौरव
एबीपी न्यूज़ की तरफ से मेरी कॉम और पूरे देश को बहुत सारी बधाइयां.
पांच साल तक 51 किलोग्राम में प्रतिस्पर्धा करने के बाद मेरी कोम ने इस साल 48 किलोग्राम श्रेणी में वापसी कर देश का गौरव ऊंचा किया है.
एक वर्ष से अधिक समय के बाद वापसी की करने वाली भारतीय खिलाड़ी, जापान की सुबासा कोमुरा को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 5-0 से हरा कर स्वर्ण को सुनिश्चित करने के लिए आज रिंग में उतरी थीं.
बता दें यह मेरी कॉम का एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पांचवां पदक है. इसके अलावा उन्होंने 2008 में इस प्रतिस्पर्था में सिल्वर मेडल जीता था. इस टूर्नामेंट के 48 किलोग्राम श्रेणी में मेरी कॉम का पहला स्वर्ण है.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ने उत्तरी कोरिया के हआंग मी किम को एशियाइ चैंपियनशिप में 5-0 से मात दे दी है.
पांच बार विश्व चैंपियन रही मैरी कॉम ने बुधवार, 8 नवंबर को एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है.