नोटबंदी: 14 चाय और 14 समोसे में ही निपट गई ये अनोखी शादी!
ABP News Bureau | 13 Dec 2016 08:04 PM (IST)
1
सरकार ने शादी वाली घरों को ढाई लाख रुपए निकालने की छूट दी थी लेकिन सैंकड़ों लोगों को इसमें मुश्किल आ रही है.
2
दोनों परिवारों ने भी दुल्हा-दुल्हन को एक एक जोड़ी कपड़े ही दिए. दूल्हे के मुताबिक पूरी शादी 10 हजार में हो गई.
3
गाजियाबाद की इस शादी में दूल्हे और दुल्हन पक्ष से सिर्फ 14 लोग ही शामिल हुए.
4
खास बात है इन 14 लोगों को दावत के रूप में चाय और समोसे दिए गए. शादी कराने वाले पंडित ने भी सिर्फ 11 रुपए की ही दक्षिणा ली.
5
शादियों के सीजन में नोटबंदी के फैसले के कारण सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना उन लोगों को ही करना पड़ रहा है जिनके घर में शादी है. नोटबंदी के फैसले के बीच गाजियाबाद में सादगी से हुई एक शादी सिर्फ 14 कप चाय और 14 समोसों में निपट गई.