Let's Play Holi 2021: होली के रंगो में रंगी इस हीरोइन को क्या जानते हैं आप, यहां देखिए शानदार तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 28 Mar 2021 10:04 AM (IST)
1
अपने दोस्तों के साथ जबरदस्त अंदाज में होली खेलती मारिसा.
2
देश भर में कोरोना के बीच इस बार तमाम एहतियातों के बीच होली सेलिब्रेशन हो रहा है. ऐसे में अभिनेत्री मारिसा वर्मा की कुछ पुरानी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
3
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गार्डन में मारिसा ने एक से एक शानदार तस्वीरें क्लिक कराई थीं.
4
हर साल होली के मौके पर मारिसा का इस रंग बिरंगे अंदाज को फैंस खूब मिस करते हैं.
5
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पिंक रंग की बिकिनी पहने मारिसा वर्मा इस दौरान हर रंग से गुलाल में होली खोलती बिंदास अंदाज में दिखाई दे रही है.
6
मारिसा वर्मा का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है.