अवॉर्ड फंक्शन में ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बेहद हॉट अंदाज में नजर आई ये हसीना, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 26 Apr 2019 02:01 PM (IST)
1
इस साल भी मारिया को बिलबोर्ड आइकन अवॉर्ड से नवाजा गया. इस दौरान मारिया ने अपनी परफॉर्मेंस भी दी.
2
पॉप वर्ल्ड और बिलबोर्ड पर राज करने वाली मारिया ने 1990 से अपनी जगह टॉप 10 सिंगर में बनाई हुई हैं.
3
हालांकि इन सबसे बेपरवाह मारिया ने इवेंट में बिंदास तस्वीरें खिंचवाईं.
4
मारिया ने इस इवेंट में शिरकत करने के दौरान ब्लैक ट्रांसपेरेंट गाउन पहना था जिसमें इनके अंडरपैंट और ब्रा साफ चमक रही थी.
5
हाल ही में बिलबोर्ड लैटिन म्यूजिक अवॉर्ड 2019 का आयोजन हुआ. ये अवॉर्ड फंक्शन लॉस वेगास के नेवेदा में हुआ. इस दौरान कई हसीनाओं ने यहां शिरकत की. लेकिन इन सबमें सबसे हॉट लग रही थीं अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस मरिया कैरे. सभी फोटोः गेटी इमेज