Mandira Bedi: वो नाम जिसने उम्र को पीछे धकेला, आज भी बिकिनी में देती हैं नई हीरोइन को टक्कर
48 साल की मंदिरा बेदी का हॉट अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मंदिरा ने अपनी एक बिकिनी में तस्वीर को सोशल मीडिया खुद शेयर किया है और लिखा है- मैंने फ़ोन देखा तो उसमें ये थ्रोबैक तस्वीर मिली, इसे देख मुझे लगा कि यह अब तक मैंने कहीं शेयर नहीं की है. मंदिरा इस तस्वीर में अपनी हॉट बॉडी दिखाती नज़र आ रही हैं जिसके कारण यह तेजी से वायरल हो रही है. (Pic credit: Instagram)
फिल्मों के अलावा मंदिरा ने 2013 में अपना साड़ी स्टोर भी शुरू किया था जो कि काफी फेमस है. (Pic credit: Instagram)
हाल ही में उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है जिसका नाम तारा रखा है. तारा के साथ मंदिरा ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. (Pic credit: Instagram)
मंदिरा पिछले साल द ताशकंद फाइल्स और साहो जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. इन दोनों ही फिल्मों में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. (Pic credit: Instagram)
मंदिरा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो 'शांति' से मिली थी. (Pic credit: Instagram)
मंदिरा ने 1999 में राज कौशल से शादी की थी. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वीर है. (Pic credit: Instagram)
मंदिरा अक्सर अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. मंदिरा को बीच वेकेशन काफी पसंद है. उन्हें जब भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त मिलता है तो वह किसी बीच लोकेशन पर हॉलिडे मनाने निकल पड़ती हैं. (Pic credit: Instagram)
2019 में मंदिरा पूरे परिवार के साथ वेकेशन मनाने मालदीव गई थीं जहां से उनके तस्वीर काफी वायरल हुए थे. (Pic credit: Instagram)
मंदिरा फिटनेस फ्रीक हैं और इतना फिट फिगर पाने लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.मंदिरा अपना वर्कआउट मिस नहीं करती हैं और अक्सर जिमिंग सेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. (Pic credit: Instagram)
कुछ समय पहले मंदिरा हॉलिडे मनाने मालदीव गई थीं जहां से उनके एक से बढ़कर एक बिकिनी अवतार देखने को मिले थे. (Pic credit: Instagram)