चिकन नहीं ईंट खाने का आदी है ये आदमी, सालों से खा रहा है
हालांकि पिकीरप्पा के दोस्ती और परिवार वाले उसकी इस आदत को छुड़ाने में नाकामयाब हुए हैं. अब पिकीरप्पा खाने की इस आदत को अपना टैलेंट बना चुके हैं और आसपास के गांव में जाकर ये सब खाकर लोगों को दिखाते हैं और पैसा इकट्ठा करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इन सब चीजों में रेत, ईंट और पत्थर खाना पिकीरप्पा को सबसे ज्यादा पसंद हैं. यदि पिकीरप्पा को चिकन खाने का लालच दिया जाए तो भी वे ईंट खाना पसंद करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हैरानी की बात ये है कि पिकीरप्पा के दांतों पर कोई असर नहीं होता. यहां तक कि वे अब कितना भी हार्ड पत्थर होगा उसे भी खा सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
पिकीरप्पा की मलबा खाने की इस आदत को पाइका डिस्ऑरर्डर के नाम से जाना जाता है जो कि बहुत ही रेयर होती है. इस कंडीशन में मरीज को बिना पौष्टिक आहर के अन्य चीजें खानें की आदत होती है. फोटोः इंस्टाग्राम
पिकीरप्पा ने सबसे पहले मलबा खाना शुरू किया था जो कि बेहद अजीब आदत थी. इसके बाद वे दीवारे चाटने लगा. हालांकि पिकीरप्पा को इसका शरीर पर कोई बुरा प्रभाव कभी नहीं दिखा और ना ही वो बीमार पड़ा. फोटोः इंस्टाग्राम
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि कर्नाटक के पिकीरप्पा हुनगुंडी हैं जो कि दस साल की उम्र में ये सब खा रहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें लोग खाते हैं लेकिन जब कोई उन चीजों के बारे में सुनता है तो यकीन नहीं कर पाता. आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जो रोजाना ईंट, कंकड और मिट्टी खाने से खुद को रोक नहीं पाता. फोटोः इंस्टाग्राम