हैरतअंगेज! एयरपोर्ट की एक्स-रे मशीन में ही घुस गया ये आदमी, जानें क्या है माजरा
एबीपी न्यूज़ | 18 Apr 2019 04:36 PM (IST)
1
हालांकि इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. आप भी देखिए इस पूरे वाकये की तस्वीरें.
2
एक आदमी को सामान एक्स-रे करने वाली मशीन के बारे में नहीं पता था कि वो कैसे फंक्शन करती है.
3
ये मामला रशिया का है. एक रशियन आदमी ने खुद को ही एक्स-रे मशीन में चैकिंग के लिए डाल दिया.
4
इस मेटल डिक्टेटर मशीन में ये रशियन आदमी अपने बैग के साथ ही बैठ गया.
5
सिक्योरिटी गार्ड जो कि सामान की एक्स-रे मशीन में चेकिंग कर रहा था ये पूरा माजरा देखकर एकदम चौंक गया.
6
इस आदमी का एक्स-रे मशीन में बैठकर अंदर जाने और बाहर आने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
7
ये जरूरी नहीं कि हर कोई लेटेस्ट टेक्नीक, गैजेट्स या इंस्ट्रूमेंट्स से वाकिफ हो. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही हैरतअंगेज मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. सभी फोटोः यूट्यूब