हैरतअंगेज! गर्लफ्रेंड को प्रपोज के समय दी 7 लाख की अंगुठी, इसके बाद जो हुआ बेहद चौंकाने वाला था
बाद में जॉन का पता चला कि जो रिंग उसने एश्ले को रेंट पर लेकर पहनाई थी वो 100 साल पुरानी है जो कि इस अंगुठी की मालकिन जेनी पार्कर की दादी की शादी की है.
जॉन और एश्ले एक-दूसरे को चार साल से डेट कर रहे थे. अब जॉन को एश्ले को शादी के लिए प्रपोज करने का सही वक्त लगा.
एश्ले को जब पता चला कि उसे वो खूबसूरत अंगुठी वापिस करनी होगी तो वो बहुत दुखी हुई. हालांकि एश्ले को अब समझ आ गया कि उसे किस तरह की अंगुठी अपने लिए खरीदनी है.
दरअसल, जॉन ने ये अंगुठी 5 हजार रूपए में ऑनलाइन किराए पर ली थी. ऐसा जॉन ने इसीलिए क्योंकि वो चाहता था एशले अपने लिए अंगुठी का चयन खुद करे लेकिन वो एश्ले को बिना अंगुठी के प्रपोज भी नहीं करना चाहता था.
इसके लिए जॉन ने एश्ले को बेशकीमती हीरे की अंगुठी ली जिसकी कीमत तकरीबन 7 लाख रूपए थी. लेकिन एश्ले उस समय हैरान रह गई जब प्रपोज करने के बाद जॉन ने अंगुठी वापिस ले ली.
लंदन के रहने वाले 27 वर्षीय जॉन एलियट ने अपनी गर्लफ्रेंड एशले को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करने की ठानी.
अक्सर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने, उन्हें प्रपोज करने के लिए नए-नए हत्कंडे अपनाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जान आप दंग रह जाएंगे. सभी फोटोः गेटी इमेज