ब्वॉयफ्रेंड की इस्तेमाल की हुई ऐसी गंदी चीजों को अलमारी में छिपाकर रखती थी ये गर्लफ्रेंड, जानें फिर क्या हुआ
एक कपल लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. दोनों को साथ में डेटिंग करते हुए सिर्फ एक ही साल हुआ है. लड़की जेनी (बदला हुआ नाम) और एलेक्स (बदला हुआ नाम) दोनों का रिलेशन काफी अच्छा था. लेकिन उनके रिश्ते के बीच में एक बॉक्स की वजह से सबकुछ ठीक नहीं है.
दरअसल, एक दिन जेनी यूनिवर्सिटी पढ़ने गई हुई थी. एलेक्स जानता था कि जेनी उससे कुछ छिपाकर रखती है. ऐसे में उसने मौका देखकर उसकी अलमारी खोल ली. इस दौरान एलेक्स ने जेनी की अलमारी को खोला तो उसमें एक बॉक्स को देखा. एलेक्स खुद को वो बॉक्स खोलने से रोक नहीं पाया. लेकिन जब एलेक्स ने बॉक्स खोला तो वो रह दंग गया.
इस बॉक्स में एलेक्स का इस्तेमाल किया हुआ ब्रश, उसकी बालों से सनी कंघी, उसका इस्तेमाल किया कंडोम, कटे हुए नाखून यहां तक की शॉपिंग के बिल्स भी जेनी ने संभाल कर रखे थे. इतना ही नहीं, एलेक्स के फूड के खाली पैकेट, टूटा हुआ गिलास, इस्तेमाल किया हुआ आधा साबुन, प्लास्टर, च्यूइंगम, फटे हुए बॉक्सर शॉट्स ये सब था.
ये सब देखकर एलेक्स दंग रह गया. इस बॉक्स में कुछ चीजें ऐसी भी थी जो एलेक्स की खो गई थीं लेकिन जेनी के बॉक्स में मिलीं. हालांकि एलेक्स ने बाद में डर के मारे उस बॉक्स को वापिस अलमारी में रख दिया.
ये सब देखकर एलेक्स को अब जेनी से डर लगने लगा है. हालांकि एलेक्स अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत प्यार करता है. एलेक्स ने अब तक जेनी से इस बारे में कुछ नहीं पूछा है और ना ही जेनी को पता है कि एलेक्स इस बॉक्स के बारे में जानता है.
वहीं कुछ लोगों ने इस घटना को नेटफ्लिक्स के एक शो से जोड़ दिया है जिसमें हीरो अपनी गर्लफ्रेंड के इस्तेमाल किया टैंपोन और दांत रखता था. अब देखना होगा कि एलेक्स जेनी के साथ क्या करता है.
एलेक्स ने सोशल मीडिया पर यूजर्स से सलाह मांगी है कि उसे क्या करना चाहिए. ऐसे में कुछ लोगों ने उससे ब्रेकअप करने को कहा है तो कुछ ने कहा है कि वो चूड़ैल हो सकती है क्योंकि ऐसी चीजें चूडैल ही इकट्ठी करती है.
अक्सर लोगों को वियर्ड चीजें इकट्ठी करने का शौक होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसी घटिया चीजें रखना पसंद करते हैं जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. सभी फोटोः गेटी इमेज